कपूरथला (ब्यूरो): कोरोना महामारी जैसी विश्वव्यापी आपदा के चलते गौशाला में उत्पन्न संकटकाल में गौवंश की मदद के लिए एक एनआरआई परिवार आगे आया है। जिन्होंने वीरवार को गौशाला में पहुंच कर गोवंश की सेवा की और गौशाला के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया। NRI परिवार ने बजरंग दल पंजाब प्रदेश के वरिष्ठ नेता नरेश पंडित की अपील पर गौशाला में गायों की सेवा की। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए पूरे भारत में 17 मई तक लॉकडाउन 3 लागू है। इस लॉकडाउन में कोई भूखा ना रहे, इस संकल्प के साथ सरकारें और सभी संगठन कई प्रकार की मुहिम चला रहा हैं।

वहीं, दूसरी ओर गोबिंद गौधाम गौशाला कमेटी गायों की सेवा में लगी हैं। लॉक डाउन के कारण गोशाला में रहने वाले गोवंश को भी भूसा और चारे की समस्या आ रही है। गोबिंद गौधाम स्थित गोशाला में करीब 1000 से अधिक गाय है। इस संकट की घड़ी मैं बजरंग दल नेता नरेश पंडित ने जनता से गोवंश की सेवा व आर्थिक मदद की अपील की थी। जिसके चलते कपूरथला का एक एन आर आई परिवार गोवंश की सेवा के लिए आगे आया है। एनआरआई सुखदेव शर्मा, दीपक कुमार शर्मा गोविन्द गौधाम गौशाला पहुंचे और गायों की सुध ली है। गायों के लिए दो ट्रॉली भूसा और दवाएं दान के रूप में गौशाला में दी साथ ही आश्वासन दिया कि आगे भी जरुरत पडऩे पर वह मदद करने को तैयार रहेंगे।