Prabhat Times
जालंधर। गीता मंदिर, आदर्श नगर, जालंधर में बतौर प्रधान 40 साल तक निःस्वार्थ, निष्काम भाव से सेवा करने वाले स्वर्गीय विजय मरवाहा के सेवा कार्यों को अब उनके बेटे समीर मरवाहा गोल्डी जारी रखेंगे। आज शाम गीता मंदिर, आदर्श नगर में हुई गीता भवन सभा ट्रस्ट की बैठक में समीर मरवाहा गोल्डी को सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया।
बता दें कि नवनियुक्त प्रधान समीर मरवाहा गोल्डी के पिता श्री विजय मरवाहा का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था। श्री विजय मरवाहा द्वारा समाज सेवी कार्यो में दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
आज शाम ट्रस्ट की बैठक गीता मंदिर आदर्श नगर में हुई। जिसमें पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, ट्रस्टी सुनील मल्हौत्रा, सुरेश सेठी, राज कक्कड़, सुरेन्द्र सोनिक, नरेंद्र वर्मा, राजीव चोपड़ा, जगमोहन गुलाटी, वेद प्रकाश, उपकार क्लब से एडवोकेट ब्रजेश चोपड़ा, अश्वनी बाटा, शैट्टी गोराया व अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
बैठक में ट्रस्ट के महासचिव विक्रम कुंदरा ने प्रधान पद के लिए समीर मरवाहा गोल्डी का नाम लिया तो सभी ट्रस्टी द्वारा सर्वसम्मति जताई गई। गीता मंदिर, आदर्श नगर के नवनियुक्त प्रधान समीर मरवाहा गोल्डी को माता की चुनरी का सिरोपा भेंट कर आर्शीवाद दिया गया।
इस मौके पर मौजूद जतिन्द्र मेहंदीरत्ता (काली), राजन गुप्ता, हरविन्द्र भाटिया, पकंज सलूजा, संजीव मिंटू, करण वर्मा, हरजिन्द्र लाड्डा, कमल सिक्का, अजय मरवाहा, शादी लाल धीर, प्रदुम्मण जी व अन्यों ने गुलदस्ता भेंट कर समीर मरवाहा का स्वागत किया।
समीर मरवाहा गोल्डी ने प्रधान नियुक्त किए जाने पर सभी ट्रस्टी और सदस्यों का धन्यवाद किया। समीर मरवाहा ने कहा कि ट्रस्टीज़ द्वारा उन में जो विश्वास दिखाया गया है, उस पर खरा उतरने के लिए वे दिन रात एक करेंगे। समीर मरवाहा ने कहा कि वे सभी सदस्यों तथा हर एक वर्ग को साथ लेकर समाज सेवी कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ें