Prabhat Times
चंडीगढ़। कोरोना महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है। इसे रोकने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इस बीमारी की आढ़ में बरती जा रही अनियमितताओं को रोकने के लिए भी हर विभाग पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है।
इसी बीच पंजाब के हैल्थ एडं फैमिली वैलफेयर डिपार्टमैंट द्वारा डाक्टरों मरीज़ो के ईलाज के लिए लगने वाले इंजैक्शन को लेकर आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से कोविड मरीज़ों का आंकड़ा बढ़ रहा है।
देखने में आया है कि मरीज़ों के ईलाज के लिए डाक्टरों द्वारा इंजेक्शन Tocilizumab 400mg लिखा जा रहा है। विभाग द्वारा बताया गया है कि ये इंजैक्शन भारत में नहीं बनता। जिस कारण ये भारत में आसानी से उपलब्ध नहीं होता।
आदेश में कहा गया है कि पंजाब के एक्सपर्ट ग्रुप के हैड डाक्टर के.के. तलवाड़ द्वारा कहा गया है कि मरीज़ों के ईलाज के लिए इंजैक्शन Itolizumab or Dexamethasone भी मरीज़ के ईलाज के लिए उतने ही प्रभावी हैं। इसलिए आदेश जारी किए गए हैं कि डाक्टर मरीज़ों को इंजेक्शन और दवाएं वे लिख कर दें, जो कि मार्किट में आसानी से उपलब्ध हों।

पढ़ें विभाग द्वारा जारी आदेश

ये भी पढ़ें