Prabhat Times
जालंधर। महानगर जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में सेहत विभाग द्वारा कपूरथला चौक के निकट चल रहे एल्फा स्कैनिंग सैंटर (Alfa Scanning Center) को सील कर दिया है। स्कैनिंग सैंटर संचालन में कई अनियमितताएं पाए जाने के कारण रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि कपूरथला चौक के निकट चल रहे एल्फा स्कैनिंग सैंटर में विभागीय नियमों के विपरीत कार्य किया जा रहा है। जिस पर सिविल सर्जन डाक्टर बलवंत सिंह के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एल्फा स्कैनिंग सैंटर में छापेमारी की।
सूत्रों ने बताया कि सर्च के दौरान मौके से दस्तावेज भी बरामद किए गए। सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एल्फा स्कैनिंग सैंटर में डाक्टर मौजूद नहीं थे और स्कैन मशीन चल रही थी।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक नियम है कि स्कैन सैंटर जिस डाक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड है उस डाक्टर की मौजूदगी में ही स्कैनिंग मशीन ऑन हो सकती है। सेहत विभाग द्वारा अनियमितताएं पाए जाने पर स्कैनिंग मशीन सील करते हुए सैंटर की रजिस्ट्रेशन सस्पैंड कर दी गई है।