Prabht Times
पठानकोट। (Helicopter Crashes in Pathankot) पंजाब के पाकिस्तान सीमा से सटे पकानकोट जिले में मंगलवार सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर गोते खाते हुए सीधे रणजीत सागर डैम में गिरा। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे व पायलट कहां हैै अभी इस बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। सेना के जवान भी मौके पर पहुंच चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
बता दें, पंजाब में इसी वर्ष मई माह में भी भारतीय वायु सेना का MIG-21 क्रैश हो गया था। इसमें पायलट की मौत हो गई थी। यह हादसा मोगा शहर से करीब 28 किलोमीटर दूर बाघापुराना से मुदकी रोड स्थित गांव लंगेयाना नवां के निकट हुई थी। विमान मध्य रात्रि को खाली पड़े प्लाट में गिर गया था। जहाज के गिरते ही चारों तरफ आग ही आग फैल गई। यह विमान नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान पर था। विमान के पायलट ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन छलांग लगाते समय विमान के किसी भारी उपकरण के टकराने से पायलट की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें