Prabhat Times
जालंधर। दीवाली से ठीक पहले जालंधर के ओला कैब ड्राईवर से रईया के निकट गन प्वाईंट पर कार लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
लुटेरों ने रईया जाने के लिए जालंधर के रामा मंडी से ओला कैब की और रईया के निकट कार चालक को गन प्वाईंट पर बंधक बना लिया और गाड़ी लूट ली।
लुटेरे ड्राईवर को गोइंदवाल के निकट चलती कार से धक्का देकर फरार हो गए।
जालंधर के गुरूनानक पुरा वैस्ट निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वे पिछले डेढ साल से ओला कैब के साथ अटैच है। शुक्रवार की शाम करीब 6.15 बजे उसे राईड के लिए मैसेज मिला।
वे अपनी कार होंडा एमेज़ (पी.बी. 01 सी. 2694) लेकर रामा मंडी चौक पहुंचा। जहां से दो लोगो को ओ.टी.पी. नंबर लेकर साथ बिठाया और रईया के लिए रवाना हुआ।
करीब सवा घण्टे बाद वे रईया पहुंचे। सुनील कुमार ने बताया कि उसने दोनो से पूछा कि वे उन्हें कहां उतार दे। दोनो ने उसे रईया से करीब डेढ किलोमीटर आगे जाने को कहा।
कुछ दूर पहुंचते ही उसके साथ बैठे युवक ने पिस्तौल निकाल कर उसे गन प्वाईंट पर ले लिया और गाड़ी रूकवा दी।
इसी बीच एक अन्य कार उनके पास रूकी और उसमें से 3 लोग उतर कर उसकी गाड़ी में बैठ गए।
सभी लुटेरों ने पिस्तौल निकाल कर उसके माथे पर रख दी। उसे बांध कर पिछली सीट पर बिठा दिया।
सुनील के मुताबिक करीब एक घण्टे बाद उसे गोईंदवाल के निकट मारपीट करते हुए कार से धक्का दे दिया।
उसने जैसे तैसे अपने रस्सियां खोली और कुछ दूरी जाने पर पता चला कि वे गोइंदवाल एरिया में है।
सुनील के मुताबिक लुटेरों ने उसका पर्स व मोबाईल भी छीन लिया।
लुटेरों ने मार डालने की धमकी देकर उसके ए.टी.एम. और क्रैडिट कार्ड के पासवर्ड भी उससे ले लिए।
शुक्रवार रात को ही 1 बज कर 32 मिनट पर उसके कार्ड से 3500 रूपए भी निकलवाए गए।
सुनील ने बताया कि उसने गोईंदवाल साहिब थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन अब पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
गोईंदवाल साहिब थाना की पुलिस उसे रईया जाने को कह रही है और रईया थाना की पुलिस उसे जालंधर पुलिस के पास भेज रही है।

कार्रवाई में लापरवाही बरत रही है पुलिस:अशोक सरीन हिक्की

कार लूट की इस वारदात को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब के एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने पुलिस पर लापरवाही तथा कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
अशोक सरीन का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते हरकत में आती तो लुटेरे ट्रेस हो सकते थे।
अशोक सरीन ने बताया कि इससे पहले भी ओला कैब ड्राईवरों के साथ लूट की वारदातें हो चुकी है।
लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। अशोक सरीन ने बताया कि वारदात संबंधी अब कमिश्नरेट जालंधर के अधिकारियों को बताया गया है।