Prabhat Times
चंडीगढ़। (himachal diwas 2022 cm jai ram thakur announcements) हिमाचल दिवस पर प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कई सौगाते दी है। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट का ऐलान किया है।
चुनावी वर्ष में जयराम ठाकुर ने चंबा में आयोजित राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के दौरान 60 यूनिट के बजाय 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने से प्रदेशवासियों को 250 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा।
इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हिमाचलियों ​​​​​​​के पानी के बिल माफ किए जाएंगे। यानी किसी भी गांव के व्यक्ति को पानी का बिल नहीं भरना पड़ेगा। इससे पहले जयराम ठाकुर ने चंबा में ध्वजा रोहण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की पहली ही कैबिनेट बैठक में ही 70 साल से ऊपर से सभी बुजुर्गों को पेंशन देने का निर्णय लिया।
इस बार के बजट भाषण में 60 साल से ऊपर से सभी बुजुर्गों को पेंशन देने की घोषणा की ताकि बुजुर्ग पेंशन की मांग के लिए भीड़ का हिस्सा न बनें।
उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर 400 करोड़ खर्च कर रही थी। हमारी सरकार लगभग 1300 करोड़ रुपए पेंशन पर खर्च कर रही है।

PM ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्थापना दिवस पर हिमाचल की जनता को बधाई दी है।
हिमाचल दिवस के मौके पर प्रदेश को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मेहनतकश लोगों की तारीफ की और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों को भी सराहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को सीएम जयराम और उनकी पूरी टीम ने बहुत विस्तार दिया है। विशेष तौर पर सामाजिक सुरक्षा के मामले में हिमाचल में प्रशंसनीय काम हो रहा है।

इसलिए मनाया जाता है हिमाचल दिवस

15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया।
25 जनवरी 1950 को हिमाचल को ग श्रेणी राज्य राज्य बनाया गया। 1 नवम्बर 1956 को केंद्र शासित राज्य घोषित किया गया, जबकि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया है और देश का 18वां राज्य बना।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें