Prabhat Times

नई दिल्ली। (hindustan motors coming again with ambassador car) दशकों तक देश की सड़कों पर शान से चलने वाली हिंदुस्तान मोटर्स की एम्बेसडर कार लगभग गुम हो चुकी है, लेकिन कभी भारत की शान कही जाने वाली यह कार अब एक बार फिर सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी।
इंडिया में पॉवर और पॉलिटिक्स की निशानी मानी जाने वाली Ambassador Car बहुत जल्द वापसी करने जा रही है, यानी सड़कों पर इसकी शान और रुतबा दोबारा दिखाई देगा।
इस बार ये कार एकदम नए अवतार में और फ्यूचर के हिसाब से तैयार होकर लॉन्च होगी।
हिंदुस्तान मोटर्स और फ्रेंच कार निर्माता प्यूजो (Peugeot) के बीच हुए एक समझौते के तहत दोनों कंपनियां इसके इंजन और डिजाइन पर काम कर रहीं हैं।
हिंदुस्तान मोटर्स देश के जाने-माने ब्रांड बिरला ग्रुप की ही एक एसोसिएट कंपनी है।

Ambassador बनेगी Amby

हिंदुस्तान मोटर्स के निदेशक उत्तम बोस के अनुसार नई एम्बेसडर अब Amby के रूप में सड़कों पर नज़र आएगी। एम्बी के इंजन और डिजाइन का काम आखिरी चरण में है।
इसके नए मॉडल ‘एम्बी’ को चेन्नई स्थित प्लांट में बनाया जाएगा। इस प्लांट में जापानी कंपनी मित्सुबिसी की कारों का भी निर्माण हो चुका है।

कैसे हुई थी इस कार शुरुआत?

1942 में बीएम बिरला ने मॉरिस मोटर्स के सहयोग से हिंदुस्तान मोटर्स की शुरुआत गुजरात के ओखा पोर्ट से की थी।
1948 में कंपनी अपने प्लांट को पश्चिम बंगाल के उत्तरपाड़ा में ले आई और यहां इन्होंने मॉरिस द्वारा डिजाइन की गई एम्बेसडर कार का निर्माण शुरु किया।
यही कारण है कि यह कार कोलकाता की सड़कों पर आज भी देखने को मिल जाती है।
1970 के दशक तक भारतीय कार बाजार में हिंदुस्तान मोटर्स की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

2014 में बंद हो गई थी कार

एम्बेसडर का किसी के पास होना शान की बात हुआ करती थी, लेकिन 1983-91 के बीच मारुति 800 जैसी सस्ती और अधिक किफायती कारें देश में लॉन्च हुई, तो एम्बेसडर को चुनौती का सामना करना पड़ा।
यह क्षेत्र में तेजी से बदलती तकनीक में भी पीछे रही, जिसके परिणामस्वरूप कार की बिक्री में गिरावट आई और अंततः 2014 में बंद भी हो गई।
2017 में प्यूजो ने बिरला ग्रुप से एम्बेसडर ब्रांड को 80 करोड़ रुपये में खरीद लिया था।

हिंदुस्तान मोटर्स का इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में भी उतरने का प्लान

खबरों के अनुसार, हिंदुस्तान मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में भी उतरने का प्लान कर चुकी है।
कंपनी ने इसके लिए एक यूरोपियन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के साथ हाथ मिलाया है।
यह साझेदारी 51:49 की होगी, जिसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हिंदुस्तान मोटर्स की रहेगी।
इसके तहत हिंदुस्तान मोटर्स अपने कोलकाता के प्लांट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का निर्माण करेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी का प्लान इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बाद इलेक्ट्रिक कारें बनाने का भी है।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें