Prabhat Times
नई दिल्ली। केंद्रीय अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर होली, बिहू, शब-ए-बारात जैसे उत्सवों के दौरान पाबंदियों पर विचार करने की बात कही है।
इस पत्र में कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से होली, शब-ए-बारात, बिहू, ईस्टर और ईद जैसे उत्सवों के दौरान पाबंदियों पर विचार किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि बड़े पैमाने पर लोगों के एक जगह जुटने पर रोक के लिए प्रशासन ऐसे फैसले ले सकता है। उधर, हरियाणा में होली त्यौहार सार्वजनिक तौर पर मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
स्वास्थ्य विभाग की अपर सचिव आरती आहूजा की ओर से लिखे गए पत्र में राज्यों से कहा गया है कि वे त्योहारों के मद्देनजर पाबंदियों पर विचार कर सकते हैं। राज्यों की ओर से त्याहारों के दौरान भीड़ जुटने से रोकने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के सेक्शन 22 के तहत राज्य अपनी ओर से सख्ती के फैसले ले सकते हैं।
इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि इस मुकाम पर यदि हम ढील बरतते हैं तो अब तक कोरोना से जंग में जो बढ़त मिली है, वह खत्म हो सकती है। सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन और भीड़ जुटने से रोकना ही संक्रमण के प्रसार को थामने का कारगर उपाय है।
गुजरात सरकार का आदेश, घर पर ही मनाएं होली: इस बीच गुजरात सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य में होली का उत्सव सीमित ढंग से और पारंपरिक तौर पर ही मनाया जाए।
सरकार ने आदेश दिया है कि कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले लोगों को पूरी सतर्कता बरतनी होगी और सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने की अनुमति नहीं होगी। होली के दिन किसी भी तरह के बड़े इवेंट या फिर एक जगह पर बहुत से लोगों के इकट्टा होने पर रोक होगी।

UP, दिल्ली, MP और मुंबई पहले ही पाबंदियों के आदेश

इससे पहले मंगलवार को बीएमसी ने मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर होली न मनाने का आदेश जारी किया था। इसके अलावा दिल्ली में भी होली समेत कई उत्सवों को लेकर यह आदेश जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार ने भी होली पर भारी जुटान को रोकने के लिए ‘मेरा घर मेरी होली’ कैंपेन शुरू किया है और लोगों से अपील की है कि वे अपने घर पर ही त्योहार मनाएं। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सार्वनजिक तौर पर होली मनाने से बचने की सलाह दी है। यही नहीं राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

हरियाणा में होली पर प्रतिबंध

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पंजाब के पड़ौसी राज्य हरियाणा सरकार द्वारा होली को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिव विज ने होली त्योहार सार्वजनिक तौर पर मनाने पर पाबंदी लगाई है। ये फैसला अनिव विज ने ट्वीट करके बताया है।

ये भी पढ़ें