Prabhat Times
नई दिल्ली। Honda ने Honda City हैचबैक पेश कर दी है। इस कार को फिलहाल थाईलैंड में पेश किया गया है और वहीं इस कार की सेल सबसे पहले शुरू होगी।
कंपनी ने सिटी का हैचबैक वर्जन काफी लंबे समय बाद पेश किया है। भारत में इस कार की लॉन्चिंग डेट तय नहीं की गई है।

होंडा सिटी सिडैन से कितनी अलग हैचबैक

होंडा सिटी हैचबैक सिडैन वाले प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है। कार के लगभग सभी बॉडी पैनल्स सिडैन से ही लिए गए हैं।

कार में स्पोर्टी लुक के लिए ब्लैक्ड आउट ग्रिल और डार्क क्रोम फिनिश दी गई है।
इसके अलावा कार 16 इंच अलॉय वील्ज के साथ आती है। कार का इंटीरियर लगभग सिटी सिडैन की तरह ही है इसमें कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलता।

सिटी हैचबैक: इंजन और पावर

इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 122hp पावर जेनेरेट करता है। इस इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स दिया गया है।
अलग अलग मार्केट में कंपनी इस कार को अलग इंजन के साथ पेश कर सकती है।
वहीं कुछ वक्त पहले लॉन्च हुई होंडा सिटी सिडैन में 1.5L i-VTEC इंजन दिया गया है और यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।
6,000 rpm पर इंजन 121PS का पावर और 4,300 rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
पेट्रोल इंजन वाली नई होंडा सिटी का मैन्युअल वेरियंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
कंपनी का दावा है कि CVT वेरियंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

ये भी पढ़ें