Prabhat Times
नई दिल्ली। पॉप्युलर कार मेकर कंपनी हुंडई (Hyundai) मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को टक्कर देने के लिए एक माइक्रो एसयूवी (Micro SUV) लाने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में यह कार साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान दिखी है। ऑटोमोबाइल से जुड़ी वेबसाइट ने इसकी तस्वीरें पब्लिश की हैं।
इस मॉडल को फिलहाल AX1 कोडनेम दिया गया है। कार के आधिकारिक नाम का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।

कैसी होगी हुंडई की माइक्रो SUV

दिखने में यह कार हुंडई वेन्यू का छोटा रूप लग रही है। कार में सिर्फ पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।
इसमें 1.1 लीटर, 4 सिलेंडर Epsilon G4HG इंजन मिल सकता है जोकि हुंडई सेंट्रो में भी है। यह इंजन 69hp की पावर और 99Nm का जनरेट करता है।
इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सेमी-ऑटोमेटिक AMT का ऑप्शन मिल सकता है।
लीक तस्वीरों से पता चलता है कि यह मॉडल प्रोडक्शन के काफी करीब है। कार को ग्लोबल मार्केट में 2021 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
हुंडई भारत में इस कार को SUV स्टाइल वाले कॉम्पैक्ट मॉडल में ला सकती है। इसमें आगे की तरफ हुंडई का नया चौड़ा फ्रंट ग्रिल मिल सकता है।
इसके अलावा कंपनी स्प्लिट हेडलैंप्स ऑफर कर सकती है। तस्वीरों में कार के अलॉय व्हील काफी अलग डिजाइन वाले नजर आ रहे हैं।

इन कारों से रहेगा मुकाबला

तस्वीरों में कार का इंटीरियर तो दिखाई नहीं दिया है, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
यह स्क्रीन एप्पल कारप्ले और एंड्रॉएड ऑटो भी सपोर्ट करेगी। सेट्रो की तरह इसमें भी सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर देखने को मिल सकता है।
भारत में इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki S-Presso, Renault Kwid, और Datsun Redi-Go जैसी गाड़ियों के साथ रहेगा।

ये भी पढ़ें