जालंधर (ब्यूरो): इंडियन आयल द्वारा पंजाब के जालंधर,बठिंडा एवं संगरूर टर्मीनल से पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर एवं राजस्थान के कुछ इलाक़ों के साथ सेना एवं एयरपोर्ट को आने वाले दिनो मे पेट्रोल डीज़ल की सप्लाई मे मुशकिल का सामना करना पड़ सकता है। जिसका खुलासा इंडियन आयल टर्मीनल, जालंधर के ड्राइवर, हेल्परो ने किया है।सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर इंडियन आयल द्वारा पंजाब के जालंधर, संगरूर एवं बठिंडा टेर्मिनल पर निकाले गये नए पट्रोल, डीज़ल ट्रांसपोर्ट टैडर के नियमो से क़रीब 1500 ड्राइवर, हेल्पर करोना वॉरियर बेरोज़गार एवं उनके परिवारों के क़रीब दस हज़ार व्यक्तियों से होने जा रहे अन्याय को रोकने के लिए मांग की है।

ड्राइवर प्रताप सिंह, रजिंदर कुमार ने बताया 1500 के करीब ड्राइवर, हेल्पर जो इंडियन ऑयल कारपोरेशन के जालंधर, भटिंडा एवं संगरूर टर्मिनल मे पिछले कई सालो से कार्य कर रहे है और Covid 19 मे हम सब गरीब मज़दूर लोग दिन रात अपनी जान की प्रवाह किए बिना देशहित मे बिना किसी प्रकार का लाभ लिए बिना कार्य करते रहे है।परंतु अब नए टेंडर की पालिसी की वजह से बहुत बड़ी संख्या मे हम लोग बेरोज़गार हो जाएगे और किसानों की तरह हम सब भी आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

क्योंकि अभी तक हमारे यहां छोटे टेंकर चलते थे तो सब को काम मिल जाता था लेकिन अब यहां छोटे टेंकर की जगह बड़े ट्रोले डालने का प्रस्ताव इंडियन आयल लाया है।

जिसके बाद केवल जालंधर टर्मिनल में अब ट्रांसपोटरो 450 टैंकरों की बजाए 127 टैंकर रह जाएँगे। जिसके बाद करीब 323 ड्राइवर,हेल्पर एवं अन्य लोग केवल जालंधर मे बेरोज़गार होगे।

सभी ने कहा अगर यह नियम बदलने का कार्य जल्द नही हुआ तों हम सभी मजबूरन अपना रोज़गार एवं परिवार को बचाने के लिए हड़ताल करेंगे अगर पेट्रोल डीज़ल की कमी आती है तो इंडियन आयल ज़िम्मेवार होगी।

भारत सरकार का सबका साथ सबका विकास, आत्म निर्भर मुहिम कहा है

पंजाब मे इंडियन ऑयल कारपोरेशन के ड्राइवर, हेल्परो ने कहा भारत सरकार तो भारत सरकार का सबका साथ सबका विकास, सबको आत्म निर्भर बनाने की मुहिम चला रही वही दूसरी इंडियन आयल मे केंद्र सरकार की यह योजना कहा है।इस समय हर भारत वासी की अर्थव्यवस्था ठीक नही है। इस नये टैंडर से भारी संख्या मे ट्रांसपोर्टर भी बेरोज़गार एवं क़र्ज़दार होगे।

इसलिए मोदी जी से अपील करते है की तुरंत इस मामले मे कारवाई कर हमे बेरोज़गार, ट्रांसपोटरो को क़र्ज़दार एवं बैंकों का नुक़सान होने से बचाए।

जिसके चलते हमारे किसी भी ड्राइवर, हेल्पर की आने वाले पाँच सालो के इस नए टैडर की गलत निति की वजह से नौकरी को कोई खतरा ना हो।