Prabhat Times

जालंधर:Innocent Hearts स्कूल के 10वीं के विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई. द्वारा मार्च 2020 में ली गई वार्षिक परीक्षा के परिणामों में शानदार अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल वर्ल्ड स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 82 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 16 विद्यार्थी 35 प्रतिशत से अधिक अंक एंव 206 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए।

ग्रीन मॉडल टाऊन में मृदुल गुप्ता ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया, लोहारां ब्रांच की कनन पाठक ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रीन मॉडल टाऊन की स्नेहा व परमवीर सिंह 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे।

ग्रीन मॉडल टाऊन की प्रकृति शर्मा व लोहारां ब्रांच के साहिल गोस्वामी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ग्रीन मॉडल टाऊन की अनुष्का चोड्ढा तथा लोहारां ब्रांच की एकमप्रीत ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। रॉयल वर्ल्ड ब्रांच में जसनीत धंजाल ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हैं-अमोलप्रीत कौर 95.8 प्रतिशत, अभिनव शर्मा 95.8 प्रतिशत, अमृत अथवाल 95.6 प्रतिशत, प्राची बजाज 95.4 प्रतिशत, सहज छाबड़ा 95.4 प्रतिशत, खुशी जैन 95.4 प्रतिशत, भीमांशु कुमार 95.4 प्रतिशत व पार्थ डावर 95.2 प्रतिशत शामिल हैं।

प्रिंसीपल राजीव पालीवाल (जी.एम.टी.), शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वर्ल्ड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इनोसैंट हार्टस के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को प्रशंसा करके उन्हें प्रोत्साहित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।