जालंधर (ब्यूरो): Innocent Hearts स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल वर्ल्ड ब्रांच में (2019-20) की CBSE की 12वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की।

कॉमर्स में इशा जिन्दल ने 98.6% प्रतिशत, रिशिका खुराना ने 97.2%प्रतिशत, नॉन मैडीकल में मानिक सहगल ने 96.6% प्रतिशत, मैडीकल में सेजल अरोड़ा ने 95.4% प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

लोहारां ब्रांच में कॉमर्स विभाग में रचिता ने 90.6 % प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ह्यूमैनीटिज में नव्या जैन ने 87.6% प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रॉयल वल्र्ड ब्रांच में चिराग चुघ ने कॉमर्स विभाग में 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

इनोसेंट हार्टस के 21 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा, 65 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा तथा 154 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

इसके साथ ही 13 छात्रों ने अधिक से अधिक 100 प्रतिशत अंक कत्थक नृत्य में तथा शारीरिक शिक्षा में प्राप्त किए। Innocent Hearts के चेयरमैन डाक्टर अनूप बौरी ने बच्चों की इस शानदार सफलता पर उनके अभिभावकों तथा उनके शिक्षकों को बधाई दी।

कोविड-19 के चलते बच्चे अपनी खुशी स्कूल में आकर शिक्षकों के साथ सांझा नहीं कर पाए, इस बात का उन्हें अफसोस हो रहा था।