Prabhat Times
जालंधर। Innocent Hearts के Innokids (ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, द रॉयल वर्ल्ड, कपूरथला रोड) के प्री-स्कूल व नर्सरी के नन्हें मुन्हे विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना में आशा के रंग भरते हुए अपनी मनपसंद फेयरी व प्रिंस के परिधानों से अपने आपको सजाया। आनलाईन हुई इस गतिविधी में नन्हे बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। लड़कियों ने अपनी फेवरेट फेयरी के कपड़े पहने जबकि लडक़े प्रिंस के कपड़ों में तैयार हुए। बच्चों ने अपनी तस्वीरें इनोसैंट हार्टस के पेज पर हैशटैग द्वारा सांझी की।इनोकिड्स की डायरैक्टर मैडम अलका अरोड़ा ने बताया कि घर बैठ कर ऑनलाईन पढ़ाई कर रहे बच्चों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए समय-समय पर रोचक गतिविधियां करवा कर उनमें बच्चों को शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि पढ़ाई के साथ-साथ उनकी कल्पना शक्ति व रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जा सके।

ये भी पढ़ें