Prabhat Times
जालंधर। Innocent Hearts के Innokids ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड एवं रॉयल वर्ल्ड स्कूलों में के.जी. 2 के नन्हे-मुन्नों ने अपने हाथों से ‘थैंक यू कार्डस’ बनाए तथा उसमें संदेश लिखे।
बच्चों ने ये कार्डस उनके लिए बनाए जो किसी न किसी रूप में समाज के लिए काम करते हैं तथा लोगों के सहायक है। कार्डस थमाते हुए बच्चों ने अपनी तस्वीरें इनोसैंट हार्टस ग्रुप के फेसबुक पेज पर साझी की।
इनोकिड्स की डायरैक्टर अलका अरोड़ा ने बताया कि बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास जरूरी है, इसी चलते यह गतिविधि करवाई गई।
बच्चों को समझाया गया कि जो लोग मुश्किल समय में भी समाज में एक-दूसरे के सहायक बनते हैं, हमें उनका धन्यवाद करना चाहिए तथा सदैव उनका सम्मान करना चाहिए।
बच्चों ने बहुत उत्साह से इस गतिविधि में भाग लिया। इनोकिड्स में इस प्रकार की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों को आरंभ से ही संस्कारी बनाना है तथा उनका सर्वांगीण विकास करना है।

ये भी पढ़ें