Prabhat Times
जालंधर। Innocent Hearts कालेज ऑफ एजुकेशन जालन्धर की एन.एस.एस. इकाई ने पंजाबी भाषा और संस्कृति की समृद्धि और सुंदरता को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के उद्देश्य से मातृभाषा दिवस मनाया।
पंजाब भाषा के महत्त्व और इतिहास को प्रसिद्ध शिक्षक डा. तीरथ सिंह ने विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थी-अध्यापकों के साथ आनलाइन बातचीत करते हुए बताया कि यह हमारा दायित्व है कि हमें पंजाबी भाषा को अगली पीढ़ी तक शुद्ध रूप में पहुंचाना चाहिए।
इस आयोजन पर आनलाइनल स्लोगन लेखन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। अपने कलात्मक पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थी-अध्यापकों ने अपनी मातृभाषा के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को दर्शाया।
स्लोगन लेखन के माध्यम से पंजाबी भाषा के महत्त्व पर विद्यार्थियों ने संदेश लिखे। प्रिंसीपल डा. अरजिन्दर सिंह ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहा। सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

ये भी पढ़ें