Prabhat Times
जालंधर। Innocent Hearts ने 31 अक्तूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर ऑनलाइन गतिविधियां करवा कर सरदार वल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
सी.बी.एस.ई. के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के लिए शपथ ग्रहण के साथ-साथ बहुत सी गतिविधियों का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों ने ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेते हुए संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का हर संभव प्रयास करेंगे।
इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लेखन गतिविधि में भाग लिया।
‘राष्ट्रीय एकता’ विषय पर स्लोगन लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई।
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से ‘भारतीय संस्कृति व धरोहर’ पर आयोजित क्विका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया ताकि वे अपने देश की संस्कृति व देश की धरोहर की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें।
अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को समझाया कि पढ़ाई के साथ-साथ गतिविधियों में भाग लेने से ही सर्वांगीण विकास संभव है एवं आधुनिक दौर में मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है।