जालंधर (ब्यूरो): बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मैडीकल ट्रस्ट द्वारा चलाए जाए रहे ‘दिशा-एक प्रयास’ के अंतर्गत Innocent Hearts स्कूल में अभिभावकों के लिए विभिन्न वैबीनार काम एप के ज़रिए करवाए जा रहे हैं।

ग्रेड वन से ग्रेड-८ तक के अभिभावकों के लिए मन में कोविड-19 के दौरान आनलाइन पढ़ाई को लेकर जो जिज्ञासा थी, उन प्रश्नों के उत्तर कुमारी मैत्री तुसावद ने अत्यंत प्रशंसनीय ढंग से दिए।

मैत्री तुसावद एक सॉफ्ट स्किल ट्रैनर है जो लगभग 300 वर्कशाप विभिन्न विषयों पर ले चुकी हैं। प्री-प्राइमरी के अभिभावकों को ‘न्यू इरा ऑफ लनिंग’ का अर्थ समझाते हुए उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि बच्चों की सोशल इमोशनल, फिज़ीकल, लैंगवेज एवं थिंकिंग डिवैल्पमैट पर आवश्य ध्यान देना होगा।

स्कूल, अध्यापक व अभिभावक ही बच्चे का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। इसलिए मिलकर सहयोग करना होगा।

इनोसैंट के चेयरमैन डाक्टर अनूप बौरी ने बताया कि समय-समय पर बच्चों के करियर, अध्यापकों की मोटीवेशन तथा अभिभावकों की अवेयरनैस के लिए विभिन्न वैबीनार करवाए जाते हैं तथा इसी तरह से आगे भी करवाए जाएंगे।

वैबीनार के दौरान मॉडरेटर की भूमिका वाइस प्रिंसीपल तथा कल्चरल हैड शर्मिला नाकरा ने निभाई तथा विशेष तौर पर अभिभावकों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।