Prabhat Times
जालंधर। (Innocent Hearts School) इनोसैंट हार्टस स्कूल तथा इनोसैंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने कैमरे से खींची हुई सर्वश्रेष्ठ फोटो को विद्यालय के फेसबुक पेज पर सांझा किया। प्रत्येक वर्ष १९ अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व फोटोग्राफी दिवस का उद्देश्य तस्वीरें खींचने में रुचि रखने वाले लोगों को ऐसी तस्वीरें खींचने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिनके द्वारा वह अपनी बात को सामने रख सकें।
इनोसैंट हार्टस (Innocent Hearts) में विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। खींची गई तस्वीरों के लिए निर्णायक गण की भूमिक प्रसिद्ध फोटोग्राफर विशाल वर्मा ने निभाई। विशाल वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की तस्वीरें में से चयन करके विजेता घोषित करना अत्यंत कठिन कार्य था, प्रत्येक तस्वीर अपने आप में एक पूरा विषय है। विजेता घोषित किए गए विद्यार्थियों के नाम हैं यथार्थ शर्मा, रोजर एमुअल, प्रितपाल सिंह आशीष कत्याल एवं सिमरनजीत सिंह। इनोसैंट हार्टस (Innocent Hearts) के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देकर प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें