Prabhat Times
जालंधर। Innocent Hearts के पांचों स्कूलों – ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड स्कूल एवं कपूरथला रोड स्थित स्कूलों में ‘विश्व जल दिवस’ वर्चुअली गतिविधियां करवा कर मनाया गया।
विद्यार्थियों ने मानव जीवन में पानी की महत्ता बताते हुए कई प्रकार के ‘स्लोगन’ लिखे तथा ‘लोगो’ तैयार किए ताकि लोगों में पानी की सही संभाल एवं पानी बचाव के लिए जागरूकता पैदा हो।
विद्यार्थियों ने वीडियो के माध्यम से पानी की संभाल विषय पर अपने विचार कविताओं व स्पीच के कारिए प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए बहुत ही सुन्दर संदेश दिए।
उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए पानी तभी बचेगा जब हम वर्तमान समय में इसका इस्तेमाल सही ढंग से करेंगे एवं जल संरक्षक अभियान से जुड़ेंगे।
इस प्रकार की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों में समाज के प्रति उनके कर्त्तव्यों की जानकारी देना है, ताकि वे स्वयं भी संयम रहे व अपने आस-पास के लोगों में भी जागरूकता फैला सकें।

ये भी पढ़ें