Prabhat Times

चंडीगढ़। (international yoga day cm bhagwant mann arvind kejriwal attend jalandhar yogshala) पंजाब सरकार इस बार योगशाला लगाकर अंतरराष्ट्रीय योगा-डे मनाएगी।

जालंधर में 20 जून को योगशाला लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम में 15 हजार लोगों को योगाभ्यास करवाने की तैयारी है.

जालंधर स्थित पंजाब पुलिस की पीएपी ग्राउंड में योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

इस योगशाला में CM भगवंत मान समेत AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल समेत पंजाब सरकार के लगभग सभी मंत्री और नेता शामिल होंगे।

भगवंत मान ने करीब 2 महीने पहले समूचे पंजाब में योगशाला शुरू करने की बात कही थी। उन्होंने इस मुहिम की शुरुआत ‘CM दी योगशाला’ नाम से करने बारे जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सर्टिफाइड योगा इंस्ट्रक्टर घर-घर योग शिक्षा पहुंचा कर लोगों को स्वस्थ बनाएंगे।

आप सुप्रीमो एवं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भी इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी थी।

5 शहरों की योग कक्षाएं होगी लॉन्च

20 जून को होने वाले इस कार्यक्रम में 5 और शहरों में योग कक्षाएं लॉन्च की जाएंगी. इन शहरों में संगरूर, जालंधर सिटी, होशियारपुर और मोहाली शामिल है.

गुरु रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के तहत सीएम दी योगशाला के लिए सरकार ने विशेष तौर पर योग कार्यक्रम के लिए कमलेश कुमार मिश्र और अमरेश झा को योग सलाहकार नियुक्त किया है.

आपको बता दें कि आप का यह कार्यक्रम पीएम मोदी के मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यकम से एक दिन पहले किया जा रहा है.

केजरीवाल ने PM पर लगाए आरोप

अरविंद केजरीवाल ने PM पर LG से कहकर दिल्ली की फ्री योग कक्षाएं बंद करवाने के आरोप लगाए थे।

उन्होंने इसी कारण AAP द्वारा पंजाब में योग कक्षाएं शुरू करने की बात कही थी।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 17 हजार लोग दिल्ली सरकार की फ्री क्लासेज में योग करते थे, लेकिन उनका योग बंद करवा दिया गया।

केजरीवाल ने पूछा कि इससे किसका फायदा होगा। उन्होंने अपने ट्वीट के अंत में लिखा था कि ‘काम रोकने वाले से काम करने वाला’ अधिक बड़ा होता है।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1