Prabhat Times
जालंधर। फूलप्रूफ प्लानिंग के चलते राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर कोरोना संक्रमण पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। राज्य के हॉट-स्पाट जिला लुधियाना और जालंधर में पॉजिटिव केसों की गिनती नाम मात्र रह गई है। पिछले दो दिनों में मृत्यु दर में भी गिरावट आई है।
लुधियाना से मिली जानकारी के मुताबिक जिला में आज सिर्फ 242 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव है तथा 13 मरीज़ों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है। पॉजिटिव और मरने वालो के कुल आंकड़े में कुछ मरीज़ दूसरे जिलों के भी हैं।
जालंधर में भी कोरोना से राहत ही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में बीते 24 घण्टे के दौरान 265 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिसमें से कुछ मरीज़ दूसरे जिलों के हैं। जालंधर में 7 मरीज़ों की मृत्यु दर्ज की गई है। जालंधर में मृत्यु दर का ग्राफ रोजाना घट बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पहले की अपेक्षा अब अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या भी कम हुई है।

ये भी पढ़ें