Prabhat Times
जालंधर। राज्य में चल रही पाबंदीयों का असर अब दिखने लगा है। आज कई दिनों बाद जालंधर, लुधियाना में कोरोना संक्रमण के साथ साथ मृत्यु दर भी कम हुई है। लुधियाना और जालंधर दोनों जिलों में कोरोना के कारण 32 मरीज़ों की मृत्यु हुई है तथा लगभग 700 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
लुधियाना से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घण्टे में 401 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें से 343 मरीज़ लुधियाना के हैं। जबकि 24 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।
जालंधर मे भी आज कोरोना संक्रमण बेहद कम हुआ है। जालंधर में लगभग 290 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव हैष जिसमें से कुछ मरीज़ दूसरे जिलों के भी हैं। जालंधर मे कोरोना संक्रमण के कारण 8 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।

ये भी पढ़ें