Prabhat Times

जालंधर। (jalandhar central rajinder beri filed nomination paper) जालंधर सेंट्रल हलका से लगातार दूसरी बार कोंग्रेस प्रत्याशी विधायक राजिंदर बेरी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। एसडीएम-1 के दफ़्तर में नामांकन दाखिल करने के लिए सीमित संख्या में समर्थकों के साथ विधायक बेरी तहसील कोम्पलेक्स में पहुँचे थे। बेरी की पत्नी पार्षद उमा बेरी ने कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया, उनके साथ बेटा अंशुल बेरी भी साथ था। नामांकन भरने के बाद मीडिया से रुबरू होते विधायक राजिंदर बेरी ने कहा की पूरे 5 साल हल्के में काम किया है।
इसी काम के आधार पर एक बार फिर लोगों के बीच समर्थन मांग़ रहे हैं। हलके के सभी 22 वार्ड में गली, नाली, सीवरेज, एलईडी स्ट्रीट लाईट, नए पानी की पाईप लाईन जैसे लोगों की सुविधा के काम के अलावा सूर्या एनक्लेव में रेलवे अंडरपाथ, परागपुर से तल्हन रोड पर अंडरपाथ, लद्देवाली में रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर हलका के लोगों की सालों पुरानी मांग़ को पूरा कराया। आगे के 5 साल में उनके एजेंडा में हलका के विकास कार्यों के अलावा सिटी में ट्रेफ़िक और कूड़े की समस्या को खत्म करने पर फोकस रहेगा। साथ ही शहर में बड़ी इंडस्ट्री लाकर बेरोज़गार युवा को नौकरी देने का अवसर पैदा करेंगे, ताकि हमारे बच्चे विदेश ना जाकर अपने घर में ही ख़ुशहाल भविष्य बनाएं। इस मौक़े डा. सुनील शर्मा, राकेश अरोड़ा, सुधीर घुग्गी, रवीश शर्मा आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें