जालंधर (ब्यूरो): जालंधर को कोरोना से राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। शाम 5.40 तक 222 कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त होने के पश्चात राहत की सांस ली जा रही थी।लेकिन इसी बीच करीब 6.30 जालंधर मे फिर कोरोना बम गिरा। एक साथ 9 और कोरोनो पोज़िटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि सभी केस पुराने मरीजों के कांटेक्ट में ही थे। जालंधर में कोरोना पोज़िटिव केसों की गिनती 78 हो गई है।

पोज़िटिव केसों में संत नगर, राज नगर, सलेमपुर मुसलमाना,  नज़दीक वेरका,  राजा गार्डन ईलाके के हैं

सेहत विभाग द्वारा अगली कार्रवाई की जा रही है। इसी के साथ लुधियाना तथा शहीद भगत सिंह नगर मे भी एक एक केस कोरोना पोज़िटिव का रिपोर्ट हुई हैं।

उधर, चंडीगढ़ से राहत नहीं मिली। चंडीगढ़ में कोरोना पोज़िटिव के 6 मामले रिपोर्ट हुए हैं। गुरदासपुर से 340 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव मिली है।