जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। पता चला है कि आज दोपहर सामने आए 71 केसों में जालंधर के माननीय जज की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है।

पता चला है कि माननीय जज जालंधर में तैनात हैं। पोज़िटिव रिपोर्ट आने से जिला कोर्ट कांपलैक्स में भी हड़कंप मचा हुआ है।

इसके अतिरिक्त जांलधर के मरीज़ों में अली मोहल्ला, भार्गव कैंप, काज़ी मोहल्ला, फगवाड़ी मोहल्ला, दादा कालोनी, शिंगारा सिंह अस्पताल का एक मरीज़, 15 के जवान साता रैज़ीमैंट, भोगपुर के दशमेश नगर और अरोड़ा मोहल्ला के करीब 20 मरीज़, गांव समराए के करीब 10 मरीज़ भी शामिल हैं।

पता चला है कि पटेल अस्पताल के भी मरीज़ों की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है। सेहत विभाग द्वारा अब इन मरीज़ों को आईसोलेट करने तथा इनके संपर्क में रहे लोगों की सेंपल लेने तथा क्वारंटाइन करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें