Prabhat Times
जालंधर। पंजाब सरकार की सख्तियां के बीच कोरोना संक्रमण (Corona) भी जारी है। बीते 24 घण्टे के दौरान लुधियाना और जालंधर में 35 मरीज़ों की मृत्यु हुई है तथा दोनो जिलों में लगभग 900 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। लुधियाना में ब्लैक फंगस के मरीज़ों की भी गिनती बढ़ी है।
लुधियाना से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घण्टे के दौरान 465 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। जिसमें से 411 मरीज़ लुधियाना के हैं। लुधियाना में 23 मरीज़ों की मृत्यु की भी सूचना है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना में कुल 57 मरीज़ों में ब्लैक फंगस संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 22 लुधियाना तथा 35 मरीज़ दूसरे जिलों के हैं। अब तक लुधियाना में ब्लैक फंगस के कारण 6 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है। जिसमें से 5 मरीज़ दूसरे जिलों के हैं।
उधर, जालंधर में भी मृत्यु दर लगातार वहीं की वहीं है। कोरोना संक्रमण तो कम है, लेकिन मृत्यु दर बढ़ रही है। जानकारी है कि जालंधर में 12 मरीज़ों की मृत्यु हुई है तथा लगभग 473 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से कुछ मरीज़ दूसरे जिलों के हैं।

ये भी पढ़ें