जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर में कोरोना का कहर गिरा है। आम जनता के बाद अब जिला के प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों में भी कोरोना संक्रमण शुरू हो गया है।

दोपहर के समय शाहकोट के एस.डी.एम. की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात जालंधर देहात पुलिस के एक बड़े पुलिस अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है।

बता दें कि कोरोना महामारी फैलने के तुरंत बाद से उक्त पुलिस अधिकारी द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा लोगों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए काम किया। यहां तक जिला की पुलिस फोर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए लगातार फील्ड में रहे।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में कोरोना संक्रमण के कारण हालात खराब होते नज़र आ रहे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव के साथ ही कर्मचारियों में सहम का वातावरण पाया जा रहा है।

आज सामने आए मरीज़ों काज़ी मोहल्ला, दशमेश नगर (आदमपुर), न्यू बारादरी (शाहकोट) भगत सिंह नगर, हरगोबिंद नगर, गोल्डन एविन्यू, बशीरपुरा, नागरा रोड़, मकसूदां, मखदूमपुरा, सुरानुस्सी, कटैहरा मोहल्ला, बस्ती बावा खेल, भार्गव कैंप, राम नगर, संत नगर, गांव पासला, गोराया, गांव संघा जगीर, शिंगारा सिंह अस्पताल, गांव राएपुर ईलाकों के रहने वाले हैं।

हालांकि इस मामले में अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। सेहत विभाग द्वारा जांच की जा रही है। महानगर जालंधर में कोरोना मरीज़ों की गिनती लगातार बढ़ रही है। सेहत विभाग की टीम द्वारा पोज़िटिव मरीज़ों से संपर्क करके आईसोलेट किया जा रहा है।