जालंधर (ब्यूरो) : सब्जी मंडी मकसूद में भीड़ कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच जिला प्रशासन द्वारा एक और कोशिश की है.

डी सी वीरेंद्र शर्मा द्वारा आदेश दिए हैं कि मकसूदां सब्जी मंडी के साथ साथ प्रतापपुरा दाना मंडी को भी सब्जी मंडी के तौर पर प्रयोग किया जाएगा.

डी सी वीरेंद्र शर्मा ने स्पष्ट किया है कि किसी आढ़ती को जब्री दूसरी जगह यानि की प्रतापपुरा अनाज मंडी में जाने के लिए नहीं कहा जाएगा. जो आढ़ती अपनी मर्जी से प्रतापपुरा मंडी जाकर काम करना चाहता है वो कर सकता है.

इसके अतिरिक्त और कोई सब्जी विक्रेता टेम्परेरी तौर पर रजिस्टर हो कर काम करना चाहता है वो भी कर सकता है.

अब लोग और सब्जी विक्रेता प्रतापपुरा मंडी से भी सब्जी खरीद सकेंगे. आदेशों का पालन हो इसकी जिम्मेदारी मंडी बोर्ड के अधिकारियों की होगी.

डी सी वीरेंद्र शर्मा के इन आदेशों से सब्जी मंडी मकसूदां में भीड़ कम होने की संभावना है. इन आदेशों से सब्जी मंडी मकसूदां के आसपास की रिहायशी ईलाकों में लोगों ने राहत की सांस ली है. लोगों ने डीसी वीरेंद्र शर्मा का धन्यवाद भी किया है.

पढ़े डी सी के आदेश