Prabhat Times
जालंधर। केंद्र सरकार पास किए गए कृषि बिल के विरोध मे किसानों द्वारा दी गई 25 सितंबर को पंजाब बंद की कॉल को अन्य वर्गों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है।
जालंधर मोबाईल डीलर एसोसिएशन, जालंधर ने किसानों का समर्थन करते हुए 25 सितंबर दिन शुक्रवार को एसोसिएशन की सभी दुकानें बंद रखने का फैसला किया है। मोबाईल डीलर एसोसिएशन की इस बंद की कॉल को मोबाईल डिस्ट्रीब्यूटर ने भी समर्थन दिया है।
जालंधर मोबाईल डीलर एसोसिएशन की बैठक प्रधान कुक्कु मक्कड़ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विक्की चड्डा, विनय सेठी, जिम्मी बिंदरा, सुरेन्द्र सहगल, सन्नी गुप्ता, विशू सहगल, संगम, राजा भंडारी, टीनू मल्हौत्रा, दीपक कुमार, राजेश सचदेवा, हन्नी गुप्ता, हर्ष गुप्ता, सावन, अभि पसरीचा, सोनू भार्गव कैंप, विक्की सचदेवा, गौरव महाजन, पकंज गाबा, जसदीप खुराना, अमृत मक्कड़, राज रामा मंडी, जतिन्द्रपाल सिंह, बण्टी, प्रीत, सर्वजोत सिंह मौजूद हुए।
एसोसिएशन के प्रधान कुक्कु मक्कड़ ने कहा कि किसानों के साथ केंद्र सरकार ने धक्का किया है। किसान हमारे अन्नदाता है। कुक्कु मक्कड ने कहा कि इस समय उनकी एसोसिएशन किसान भाईयों के साथ है। केंद्र सरकार की इस धक्केशाही के विरोध में किसान भाईयों द्वारा किए गए पंजाब बंद की काल को समर्थन देते हैं.
कुक्कु मक्कड़ ने कहा कि 25 सितंबर शुक्रवार को एसोसिएशन की सभी दुकानें बंद रहेंगी। कुक्कु मक्कड़ ने बताया कि एसोसिएशन के इस फैसले से विभिन्न मोबाईल कंपनीज़ के डिस्ट्रीब्यूटर नितिन कालड़ा, रोहन केसर, सौरभ मोंगा, हन्नी कुकरेजा, जसकीरत तूर, मुनीष चोपड़ा ने भी समर्थन दिया।