Prabhat Times
जालंधर। शहरवासियों की सेवा में दिन रात एक कर रहे पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया द्वारा आज वार्ड नंबर 45 में सीवरेज सफाई का काम शुरू करवाया।
पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर व पार्षद पति कमलजीत सिंह भाटिया ने बताया कि ईलाके में लोगों को सीवरेज को लेकर काफी समस्या आ रही थी।
अब ईलाके में सीवरेज सफाई का काम सुपर सक्शन मशीनों के ज़रिए शुरू करवाया गया है। इस पर तकरीबन 6 लाख रूपए का खर्च आएगा।
कमलजीत भाटिया ने बताया कि इस आटोमैटिक मशीन के साथ वार्ड नंबर 45 के अंर्तगत आती सभी मुख्य सड़कों पर के सीवरेज की सफाई करवाई जाए।
उन्होने बताया कि विशेष तौर पर बस्ती नौ में आईस फैक्ट्री मार्ग तथा टंडार मंदिर वाले मार्ग पर काम करवाया जाएगा।
इस मौके पर नगर निगम के एक्सईएन रविन्द्र सिंह, जे.ई. हरि्नद्र सिंह तथा ईलाका निवासी दीपक जौड़ा, मंहगा राम, हरबंस लाल भगत, नंद लाल भगत, अशोक चौहान, छोटू बजाज, कुलबीर सिंह, चंदनबीर सिंह, अगम सिंह, सोनू थापड़, सुदेश कुमार, नवनीत सिंह आशु भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें