Prabhat Times
जालंधर। बेअदबी मामले की जांच करने वाली पूर्व एस.आई.टी. की चीफ कुंवर विजय प्रताप सिंह ने आज अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी ज्वाईन कर ली। अमृतसर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने सिरोपा डाल कर कुंवर विजय प्रताप का स्वागत किया। अमृतसर की धरती पर कुंवर विजय प्रताप सिंह की आम आदमी पार्टी में एंट्री से कयास लगाए जा रहे हैं कि कुंवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर में पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं। उधर, सुबह अमृतसर पहुंचते ही अरविंद केजरीवाल का तीखा विरोध किया गया। लोगों ने अरविंद केजरीवाल को गो बैक के नारे लगाए गए। इस मौके पर भगवंत मान, राघव चड्डा व अन्य मौजूद रहे।
केजरीवाल ने कहा कि न मैं नेता हं, न ही कुंवर विजय प्रताप सिंह। हम राजनीतिक लोग नहीं है। हम देश के लिए आए हैं। कुंवर के विरोधी भी इनकी इमानदारी की कसम खाते हैं। कुंवर पंजाब के लोगो के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहें। हर आम आदमी की सुनवाई करते थे। बरगाड़ी कांड के मास्टर माईंड को कुंवर ने बेनकाब किया तो सिस्टम इनके खिलाफ हो गया। जब कुंवर को लगा की सिस्टम के अंदर रह कर वे कुछ नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दिया। इतने बड़े औहदे से इस्तीफा देना कोई छोटी बात नहीं है। कुंवर ने नौकरी छोड़ी है तो पंजाब के लोगों के लिए। पंजाब के लोगों को इंसाफ दिलवाने के लिए। केजरीवाल ने कहा कि वे पंजाब के लोगों को विश्वास दिलवाता हूं, कि जिन्हें बरगाड़ी कांड में न्याय नहीं मिला तो सरकार बनते ही इस कांड के आरोपियों को सजा दिलवाएंगे और पंजाब वासियों को इंसाफ दिलवाएंगे।

ये भी पढ़ें