Prabhat Times

स्पोर्ट्स एंड लैदर जालंधर बना पंजाब लघु उद्योग भारती का 15वां स्वतंत्र यूनिट

जालंधर। (Laghu Udyog Bharti) वर्तमान वैश्वीकरण, प्रतिस्पर्धा व मंदी के दौर में देश की आर्थिकता को सुदृढ़, सामूहिक विकास को गतिशील बनाने, कुटीर, सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगो की प्रगति व बेहतरी के लिए प्रयासरत देश का सबसे बड़ा उद्यमी संगठन लघु उद्योग भारती द्वारा उद्यमियों के सर्वपक्षीय विकास, सवंर्धन के लिए सार्थक भूमिका निभाते हुए सरकार व जनसाधारण की उम्मीदों, परिकल्पनाओ को जमीनी तौर पर पूरा करने में सार्थक सक्रियता बनाए हुए है।
लघु उद्योग भारती पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल ने खेल और चमडा उद्योग से जुड़े उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए उनकी उद्योग संबंधी समस्याओं और उनके संभावित निदान संबंधी विस्तृत विचार- चर्चा की।
इस दौरान स्पोर्ट्स एंड लैदर जालंधर को पंजाब लघु उद्योग भारती का 15वां स्वतंत्र यूनिट घोषित करते हुए युवा उद्यमी व खेल सामान निर्यातक अरविन्द राणा को अध्यक्ष व चमड़ा उद्योग से जुड़े उद्यमी अमित कत्याल को महासचिव नियुक्त किया है। बाकि कार्यकारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी।
लघु उद्योग भारती पंजाब प्रदेश के सह महासचिव विशाल दादा व प्रदेश प्रचार प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान एकत्रित सुझावो का संकलन कर एक ज्ञापन तैयार कर केंद्र व प्रदेश सरकार को समुचित कार्यवाही के लिए भिजवाया जाएगा।
इस अवसर पर सुनील बाहरी, अरविंद राणा, पंकज शर्मा, मुनीश चोपड़ा, अमित कत्याल, नीतिन मित्तल, तानिष मित्तल, चेतना भगत, चंदा भगत, सम्राट शर्मा, रवीश शर्मा, रश्मि खन्ना, पायल टण्डन, नितिन महाजन, अमित महाजन व अन्य गणमान्य ने उक्त प्रकल्प संयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें