चंडीगढ़ (ब्यूरो): लॉकडाउन 4.0 में दी गई रियायतों के बीच कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि आने वाले 25-30 दिन बहुत ज्यादा नाज़ुक हैं। कैप्टन ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि नियमों का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि पिछले 55 दिनों में पुलिस, प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत को बेकार नहीं किया जा सकता।कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन 4 में रियायतें दी गई है। आर्थिक गतिविधियां भी जारी है। लेकिन आने वाले 25-30 दिन बेहद ही नाजुक है। इन हालातों में सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। लोग बिना मास्क के बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग और सेनीटाईज़र नियम का पालन करें।कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पुलिस व प्रसासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नाज़ुक हालात देखते हुए सख्ती से नियमों का पालन करवाया जाए। कैप्टन ने पुलिस प्रशासन से कहा कि हिदायतों मुताबिक सख्ती से काम किया जाए ताकि राज्य में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा राज्य की डी.जी.पी. को निर्देश दिए है कि राज्य में कानून व्यवस्था सख्ती से लागू हो तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई के साथ साथ चालान भी काटें जाएं।