Prabhat Times
लुधियाना। औद्योगिक नगरी लुधियाना में कोरोना के कारण हालात बदत्तर होते देख डी.सी. वीरेन्द्र शर्मा (DC Varinder Sharma) एक्शन में है। डी.सी. वीरेन्द्र शर्मा ने आज लुधियाना के अर्बन एस्टेट डुगरी फेज़-1,फेज़-2 को कंटेनमैट ज़ोन घोषित कर दिया है। दोपहर बाद जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि ये एरिया में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। आज रात 9 बजे से लागू हो रहे संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सिर्फ कुछ लोगो को काम की इजाजत रहेगी।
जिनमें अस्पताल, मैडीकल स्टोर, मैडीकल टैस्ट, दूध सब्जियां, फ्रूट, राशन, गैस, खाने-पीने के पदार्थ, कुक्ड फूड को होम डिलवरी की अनुमति रहेगी। लेकिन ये सभी लोग कर्फ्यु पास के बिना काम नहीं कर पाएंगे। इस लॉकडाउन के दौरान टैलीफोन, बिजली, सीवरमैन, सफाई सेवकों को काम की इजाजत रहेगी। लेकिन इनके पास संबंधित विभाग का आई.डी. कार्ड होना अनिवार्य है।

पढ़ें DC के आदेश 

ये भी पढ़ें