चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी स्प्रैड रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है।

पंजाब सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि वीकेंड यानिकि शनिवार, रविवार तथा पब्लिक होलीडे पर पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान किसी भी किस्म की छूट नहीं होगी।

कोई दुकान, बाजार, दफ्तर नहीं खुलेंगे। सिर्फ औद्योगिक ईकाइयां, करियाणा, दवाइयां या जरूरत की वस्तुओं की दुकानें खुल सकेंगी।

ई-पास वालों को भी बहूत जरूरी काम के लिए घर से निकलने की ईजाजत होगी और बिना वजह निकलने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।

दिल्ली से आने जाने वाले हर एक व्हीकल की सख्ती से चैकिंग होगी। सी.एम. पंजाब ने इसके लिए डी.जी.पी. पंजाब से सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।