Prabhat Times
नई दिल्ली। (LPG) रसोई गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है। दरअसल, बताया जा रहा है कि अब सिर्फ फोन पर ऑर्डर बुक करने से ही सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी।
सरकारी ऑयल कंपनियां नवंबर महीने से डिलीवरी का नया सिस्टम लागू करने जा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे सिलेंडर मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए पढ़ना जरूरी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कदम सिलेंडर से चोरी होने वाली गैस, सिलेंडर चोरी रोकने और सही कस्टमर की पहचान के लिए लागू किया जा रहा है।
तेल कंपनियां LPG सिलेंडर का नया डिलीवरी सिस्टम लागू करने वाली हैं। इस सिस्टम में अब सिर्फ बुकिंग कराने भर से काम नहीं चलेगा।
खबर है कि तेल कंपनियों ने नए सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड से जोड़ने का प्लान बनाया है।
इसमें सिलेंडर की बुकिंग कराने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा। यह कोड सिलेंडर की डिलीवरी के वक्त डिलीवरी ब्वॉय को देना होगा।
जब तक यह कोड नहीं दिखाएंगे तब तक डिलीवरी पूरी नहीं होगी और स्टेट्स पेंडिंग में ही रहेगा।
अगर आपका मोबाइल नंबर गैस विक्रेता एजेंसी के पास रजिस्टर्ड नहीं है या फिर नंबर बदल गया है तो डिलीवरी के ही आप इसे अपडेट करा पाएंगे। इसके लिए डिलीवरी ब्वॉय को एक ऐप की सुविधा दी जाएगी।
डिलीवरी के वक्त आप उस ऐप की मदद से अपना मोबाइल नंबर डिलीवरी ब्वॉय को अपडेट करा सकते हैं।
ऐप के जरिए रियल टाइम बेसिस पर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। इसके बाद उसी नंबर से कोड भी जेनरेट करने की सुविधा होगी।