Prabht Times
नई दिल्ली। महीने के पहले दिन ही आम आदमी की जेब पर झटका लगा है. गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमतों में फिर से इजाफा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (Gas Cylinder price today) की कीमतों में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है.
बता दें इस महीने सिर्फ कॉमर्शियल गैस की कीमतों में ही इजाफा किया गया है. वहीं, घरेलू रसोई गैस की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर गए हैं.
आपको बता दें 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले महीने वाली ही लागू रहेंगी. जुलाई महीने में तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर 25.50 प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था. दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये पर हैं. इसके अलावा कोलकाता में गैस सिलेंडर का भाव 861 रुपये, मुंबई में 834.50 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर है.

19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम

  • दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 73 रुपये बढ़कर 1623 रुपये हो गई है.
  • कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 72.50 रुपये बढ़कर 1629 रुपये हो गए हैं.
  • चेन्नई में 73.50 रुपये का इजाफा हुआ, जिसके बाद सिलेंडर का भाव 1761 रुपये हो गया है.
  • मुंबई में 72.50 रुपये बढ़कर 1579.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

14 किलो वाले गैस सिलेंडर का भाव

  • दिल्ली में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर
  • कोलकाता में 861 रुपये प्रति सिलेंडर
  • मुंबई में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर
  • चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर
  • इस तरह चेक कर सकते हैं गैस सिलेंडर की कीमत

अब खुद चुनें अपना डिस्ट्रीब्यूटर

रसाई गैस उपभोक्‍ताओं (LPG customers) को एलपीजी सिलेंडर भरवाने (LPG Refill) के लिए गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूटर खुद चुनने की छूट दी जा रही है. बता दें कि अभी ग्राहक सिर्फ तय डिस्ट्रीब्यूटर से ही गैस सिलेंडर भरवा सकते हैं. फिलहाल ये सुविधा कुछ शहरों में ही शुरू की गई है. बाद में इसे देशभर में लागू किया जाएगा. योजना के पहले चरण में ये सुविधा चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुरुग्राम, पुणे और रांची के ग्राहकों को उपलब्‍ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें