Prabhat Times
नई दिल्ली। बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने घर में इस्‍तेमाल होने वाली एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 25 रुपये बढ़ा दिया है. इसके साथ ही राजधानी दिल्‍ली में एलपीजी सिलेंडर का भाव अब 834 रुपये हो गया है. कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial gas cylinders) के कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले रसोई गैस की कीमत 809 रुपये थी. हालांकि अप्रैल में सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था, इसके बाद मई-जून में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. दिल्ली के अलावा आज से कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर 861 रुपये बिक रहा है. वहीं मुंबई और चेन्नई में सिलेंडर की कीमत क्रमश: 834 और 850 रुपये मिल रहा है

इस साल कितना बढ़ गया है रेट

दिल्ली में इस साल 1 जनवरी को एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये था. 1 जुलाई को ये कीमत 834 रुपये है. यानी कि इस साल 138 रुपये घरेलू गैस का दाम बढ़ गया है. 4 फरवरी को दाम बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. इसके बाद 15 फरवरी को दाम 769 रुपये और 25 फरवरी को दाम 794 रुपये कर दिए गए. एक मार्च को सिलेंडर का दाम 819 रुपये कर दिया गया. अप्रैल में 10 रुपये की कटौती की गई है. इसके बाद अब जुलाई में दाम 834 रुपये कर दिया गया है.
वहीं दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम 76.50 रुपये बढ़ाकर 1550 रुपये कर दिया गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, एक जून को दिल्ली में इस सिलेंडर का दाम 122 रुपये कम किया गया था. फिलहाल कोलकाता, मुंबई, चेन्नई में 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 1651.50, 1507, 1687.50 रुपये है.

हर महीने होती है समीक्षा

आपको बता दें सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (Oil Companies) हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. इसके बाद दाम घटाने या बढ़ाने या स्थिर रखने का फैसला लेती हैं.

ये भी पढ़ें