Prabhat Times
लुधियाना/अमृतसर। जालंधर के बाद एक बार फिर होशियारपुर, लुधियाना, अमृतसर मे भी कोरोना ब्लास्ट हुए हैं। राज्य में अब रोजाना 2000 के करीब कोरोना पोज़िटिव के नए मरीज़ सामने आ रहे हैं।
पंजाब के सिर्फ अमृतसर, होशियारपुर, लुधियाना व जालंधर जिला ही हॉटस्पाट बन चुके हैं। आज इन चार जिलों में 905 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 34 लोगों की मौत की सूचना है।
जिला अमृतसर में भी आज कोरोना ने कहर ढाया है। अमृतसर में कोरोना के 243 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 13 मरीज़ों की मौत की सूचना है।
जिला होशियारपुर में भी पहली बार 138 मरीज़ पोज़िटिव मिले हैं। होशियारपुर में मरीज़ों की संख्या 2476 के करीब हो गई है जबकि 72 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं।
जिला लुधियाना में आज फिर 214 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई जबकि 14 मरीज़ों ने दम तोड़ा है। सेहत विभाग के मुताबिक 189 मरीज़ लुधियाना के तथा करीब 25 मरीज़ दूसरे जिलों से संबंधित हैं।
बताया जा रहा है कि मरने वालों मे भी जालधर, फतेहगढ़ साहिब तथा मोगा के भी मरीज़ शामिल हैं।
बता दें कि आज जालंधर में 310 मरीज़ पोजिटिव तथा 5 लोगों की मृत्यु रिपोर्ट हो चुकी है।