Prabhat Times
जालंधर। कोरोना का हॉट-स्पाट रहे लुधियाना, जालंधर में कोरोना वायरस संक्रमण से राहत महसूस की जा रही है। लेकिन लुधियाना में ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ रहा है। लुधियाना में 33 मरीज़ों में ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
लुधियाना में आज 688 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें से 597 मरीज़ लुधियाना के हैं। जबकि जिला में कुल 32 मौतें हुई हैं, जिसमें से 20 मरीज़ लुधियाना के हैं। लुधियाना में कोरोना वायरस से तो राहत है, लेकिन अब ब्लैक फंगस ने लुधियाना के लोगों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है।
लुधियाना से मिली जानकारी के मुताबिक जिला में ब्लैक फंगस कुल 43 मरीज़ डिटेक्ट हो चुके हैं, जिसमें से 33 मरीज़ कन्फर्म है। ब्लैक फंगस संक्रमण का शिकार हुए 4 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है। ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज़ों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उधर, जालंधर में भी राहत है। महानगर में बीते 24 घण्टे के दौरान 7 मरीज़ों की मृत्यु हुई है तथा 520 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिसमें से कुछ मरीज़ दूसरे जिलों के हैं। 

ये भी पढ़ें