Prabhat Times
लुधियाना। (Ludhiana Blast high alert punjab) पंजाब को एक बार फिर हिला देने वाली लुधियाना ब्लास्ट में आंतकी हमला माना जा रहा है। कोर्ट कांपलैक्स ब्लास्ट को फिदायीन हमले की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसी आशंका इस बात से जाहिर की जा रही है कि कोर्ट कांपलैक्स के बाथरूम में एक शव क्षत विक्षत हालत में मिला है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ये फिदायीन हमला है। घटना के बाद पंजाब में हाई अलर्ट कर दिया गया है। उधर, लुधियाना कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे पंजाब के सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
बता दें कि सुबह कोर्ट कांपलैक्स में बड़ा ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट में कोर्ट कांपलैक्स की बिल्डिंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। दूसरी मंजिल पर हुए धमाके का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि ग्राउंड फ्लौर पार्किंग में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बम धमाके में अभी तक 2 लोगों के मारे जाने तथा लगभग 4 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

सुनें क्या कहते हैं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें