Prabhat Times

लुधियाना। (ludhiana police arrest mla simarjit singh-bains-in firing case)  पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले लुधियाना में सियासत गर्मा गई है। सिमरजीत सिंह बैंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट कांप्लेक्स में बार रूम के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। अभी बैंस बार रूम से बाहर निकल रहे हैं।
इस दाैरान बैंस समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। बैंस को जब गाड़ी में बिठाने की पुलिस काेशिश कर रही थी ताे समर्थक जिप्सी के आगे आ गए। इस दाैरान माहाैल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने गाड़ी बाहर निकाल दी है। समर्थक अब भी गाड़ी के आगे आने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने साेमवार रात हुई लड़ाई के मामले में 307 का मामला दर्ज किया है।

साेमवार रात बैंस समेत 33 लोगों पर दर्ज किया था मामला

न्यू जनता नगर इलाके में सोमवार देर शाम कांग्रेस प्रत्याशी कमलजीत सिंह कड़वल की मीटिंग में हमला व फायरिंग करने के मामले में थाना शिमला पुरी पुलिस ने लिप सुप्रीमो सिमरजीत सिंह बैंस समेत 33 लोगों के खिलाफ बाइनेम केस दर्ज करने के साथ-साथ 150 अज्ञात लोगों को नामजद किया है। उनके खिलाफ हत्या प्रयास, हिंसा फैलाने, तोड़ फोड़ कर नुकसान करने, आर्मस एक्ट, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट तथा 3 अपेडिमिक डिसिज एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले काे लेकर कांग्रेस ने लाेक इंसाफ पार्टी पर निशाना साधा था।

ये भी पढ़ें