Prabhat Times
जालंधर। मां चामुंडा देवी नंदीकेश्वर लंगर समिति, जालंधर की बैठक आज चेयरमैन सुभाष ढल्ल और प्रधान कुलवंत बाबा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बावा मरवाहा को समिति का वाईसस चेयरमैन चुना गया।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति पिछले 30 साल से समाज सेवा व धार्मिक कार्यों में जुटी हुई है। हर साल सावन के महीने में मां चामुंडा देवी दरबार में लगातार 7 दिन तक लंगर लगाया जाता है और मां का भव्य जागरण करवाया जाता है।
इसके अतिरिक्त समिति द्वारा समाज सेवी कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बावा मरवाहा की समिति के प्रति निष्ठा व कर्मठता को देखते हुए वाईस चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बावा मरवाहा पिछले कई दशकों से समिति से जुड़े हुए हैं।
बैठक में वाईस चेयरमैन भूपिन्द्र सिंह पिन्दा, महासचिव कमल सिक्का, कैशियर जोगिन्द्र पाल क्वात्रा, शैट्टी गोराया, मुकेश सेठी, करण वर्मा, अशोक शर्मा, शिव जुल्का, पुनीत, हर्ष वर्मा, राजा, नीटा, बब्बू, अभि मरवाहा, जतिन भारद्वाज, जतिन, अश्वनी बाटा, बण्टी साहिल गोयल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें