Prabhat Times

चंडीगढ़। (maan govt on backfoot security of vvis restored decision) पंजाब में 420 वीआईपी लोगों की सुरक्षा फिर से बहाल होगी। 7 जून से इन लोगों को फिर से सुरक्षा दी जाएगी और हर किसी को खतरे की समीक्षा करने के बाद ही आगे कोई फैसला होगा।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में भगवंत मान सरकार ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान यह बात कही। इस तरह पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट में अपने फैसले से पलटने की बात कही है, जिसके तहत उसने वीआईपी कल्चर खत्म करने की बात कही थी।
पूर्व मंत्री ओपी सोनी की अर्जी पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में आम आदमी पार्टी सरकार ने 7 जून से 420 लोगों की सुरक्षा बहाल करने की जानकारी दी। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद यह फैसला लिया गया है।
मूसेवाला भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा को कम किया गया था या फिर वापस लिया गया था। सुनवाई के दौरान अदालत ने मान सरकार पर भी सवाल उठाया।
उन्होंने कहा कि आखिर जिन लोगों का सुरक्षा कवर कम हुआ था, उनकी लिस्ट लीक कैसे हो गई थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा को वापस लिए जाने की काफी निंदा की गई थी।

बैकफुट पर मान सरकार

पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद घिरी भगवंत मान सरकार ने VVIPs की सुरक्षा को लेकर यू-टर्न ले लिया है।
बैकफुट पर आते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने 40 VVIPs की सुरक्षा फिर से बहाल कर दी है।
पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने शनिवार को 424 लोगों की सुरक्षा में कटौती की थी। इस फैसले के बाद सुरक्षा कटौती को सार्वजनिक करने पर मान सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी।
इसके अगले ही दिन पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर उनके गांव के ही पास ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी।
इस बार सरकार ने अपनी गलती से सबक लेते हुए सुरक्षा बहाल करने के समय काफी सतर्कता बरती है और किसी भी व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। VVIPs की सुरक्षा संबंधी ताज़ा रिपोर्ट भी सरकार ने पुलिस विभाग से तलब की है।

सरकार हर महीने करेगी सुरक्षा कवर की समीक्षा

विभागीय सूत्रों के अनुसार मान सरकार ने फैसला लिया है कि जिन लोगों को सुरक्षा प्रदान की है, उन सभी VVIPs के सुरक्षा कवर की हर महीने सरकार समीक्षा भी करेगी।
यह भी फैसला लिया है कि राज्य में जितने भी VVIPs ने खतरा बता सुरक्षा की मांग की है, उन्हें तत्काल सुरक्षा कवर मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।
इस संबंध में छानबीन बाद में की जाएगी। सरकार ने जिन 40 VIPs की सुरक्षा फिर से बहाल की है उनमें से अधिकतर ने गैंगस्टर्स से खुद को खतरा बताया है।

धर्मगुरुओं की सुरक्षा फिर से बहाल

सरकार ने धर्मगुरुओं की सुरक्षा को भी फिर से बहाल कर दिया है। उन्हें बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं।
धर्मगुरुओं को पहले से दिए सुरक्षा कवर में अतिरिक्त वाहन और सुरक्षाकर्मी जोड़े जाएंगे।
इस बीच, राज्य सरकार ने पुलिस विभाग से VVIP के सुरक्षा कवर के मामले में नए सिरे से रिपोर्ट भी तलब कर ली है।

किस आधार पर घटाई सुरक्षा, जवाब-तलब

VVIP की सुरक्षा को घटाने का जो आकलन अधिकारियों ने लगाकर अपनी रिपोर्ट सरकार को दी, उस पर सरकार ने अफसरों की घेराबंदी शुरू कर दी है।
सरकार ने रिपोर्ट तैयार करने वाले अफसरों से ही पूछा है कि किस अधार पर उन्होंने VVIP की सुरक्षा कम करने की सिफारिश की।
पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला को पहले से थ्रेट था। दिल्ली पुलिस से भी पंजाब पुलिस के पास इनपुट आया था।
मूसेवाला के पास पहले 10 गनमैन थे। थ्रेट की सूचना मिली तो गनमैन पहले चार किए फिर घटा कर दो कर दिए गए।
मुख्यमंत्री सुरक्षा घटाने-बढ़ाने की सिफारिशों के सारे विज्ञान को समझाने के लिए अधिकारियों को से जवाब तलबी की है।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें