Prabhat Times
नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी फ्लैगशिप SUV Alturas G4 को बंद करने जा रही है।
कार को 2021 में डिस्कंटीन्यू किया जा सकता है। इसके पीछे की वजह महिंद्रा और उसकी सहायक कंपनी सैंग्यॉन्ग (Ssangyong) की राहें अलग होना बताया जा रहा है।
रिपोर्ट की मानें, तो महिंद्रा के पास अल्टुरस G4 की 500 यूनिट्स तैयार करने के लिए पर्याप्त कॉम्पोनेंट और मैटेरियल मौजूद है। इसके बाद इस 7-सीटर एसयूवी की असेंबलिंग बंद कर दी जाएगी।
भारत में Mahindra Alturas G4 साउथ कोरिया से कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में आती थी। जिसे असेंबल करके यहां बेचा जाता था। कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्युनर और फोर्ड एंडेवर के साथ रहता है।
बता दें कि महिंद्रा ने साल 2010 में साउथ कोरिया की कंपनी सैंग्यॉन्ग का अधिग्रहण किया था।
यह कंपनी पिछले कई सालों से घाटे में चल रही है, जिसके चलते महिंद्रा ने हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकलने की योजना बनाई।

दमदार है इस कार का इंजन

महिंद्रा अल्टुरस G4 काफी पावरफुल कार है। इसमें बीएस6 कंप्लायंट 2.2 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है।
यह इंजन 181bhp की पावर और 420Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है।
बीएस4 के मुकाबले इस कार का बीएस6 वर्जन ज्यादा माइलेज देता है। ARAI के मुताबिक, कार 12.03 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है।

ऐसे हैं कार के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कार में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके टॉप मॉडल में 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट, मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग और सनरुफ दिया गया है। कार की कीमत 28.72 लाख रुपये से 31.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

ये भी पढ़ें