Prabhat Times
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने 1 जनवरी से अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।
कंपनी ने बुधवार को कहा कि बढ़ती लागत के प्रतिकूल असर को कम करने के लिए यह निर्णय किया गया है।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि पिछले साल विभिन्न तरह की विनिर्माण लागत बढ़ने की वजह से कंपनी के वाहनों की कीमत पर विपरीत असर पड़ा है।
इसलिए कंपनी ने इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों को ट्रांसफर करने का निर्णय किया है। कंपनी ने कहा कि इसलिए वह 1 जनवरी 2021 से अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि करेगी।
कंपनी की ओर से कार की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा ऐसे समय में की गयी है जब वह लॉकडाउन से पैदा हुई परेशानियों से उबर रही है।
अभी कंपनी की एंट्री लेवल कार ऑल्टो की कीमत 2.95 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि मल्टीपर्पज वीकल एक्सएल6 की कीमत 11.52 लाख रुपये है।

घरेलू बिक्री में गिरावट

नवंबर में कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 135775 यूनिट रही थी।
पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 139133 यूनिट बेची थीं। हालांकि एक्सपोर्ट मिलाकर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में पिछले साल के मुकाबले 1.7 फीसदी अधिक रही।
नवंबर में कंपनी ने कुल 153223 यूनिट बेची जबकि पिछले साल नवंबर में यह आंकड़ा 150630 यूनिट था।

ये भी पढ़ें