Prabhat Times
जालंधर। (Municipal Corporation removed the road occupied by retired IG) महानगर जालंधर से बड़ी खबर है। पंजाब पुलिस के रिटायर्ड आई.जी. द्वारा सड़क पर किया गया कब्जा आज अदालती आदेशों के बाद हरकत मे आई नगर निगम अधिकारियों की टीम हटवा दिया। पी.पी.आर. माल की बैक साइड पर स्थित चीमा नगर में सड़क पर की गई चारदीवारी गिरा दी गई।
बता दें कि चीमा नगर ईलाके में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी द्वारा अपने प्लाट के साथ लगती सड़क पर ही कब्जा कर लिया। अधिकारी द्वारा सड़क पर चारदीवारी करके अपना सामान रख दिया गया। इस अवैध कब्जे संबंधी मार्च महीने से ईलाकावासियों द्वारा शिकायत की जा रही थी। पहले तो नगर निगम अधिकारियों ने मामले को दबा दिया, लेकिन जब इस संबंधी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पटीशन दाखिल हुई तो भी निगम अधिकारी मामला टालते रहे। लेकिन बीते दिन अदालत द्वारा कब्जा हटाने के सख्त निर्देश जारी किए गए। अदालती आदेशों के चलते सुबह एम.टी.पी. मेहरबान सिंह के नेतृत्व में निगम टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर किया गया अवैध कब्जा हटवा दिया गया।

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें