Prabhat Times
चंडीगढ़। (baba farid medical university VC, principal, MS resigns) पंजाब में सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा के रवैये पर बवाल हो गया है।
कल गंदे-फटे गद्दे पर लिटाने से आहत बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने आधी रात को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सीएम भगवंत मान को इस्तीफा भेज दिया।
इसके बाद अमृतसर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव देवगन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केडी सिंह और VC के सेक्रेटरी ओपी चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया।
हालांकि उन्होंने इसकी वजह निजी कारण बताए हैं लेकिन इसके पीछे मंत्री का रवैया ही बताया जा रहा है।

तैश में आए मंत्री ने VC को लिटाया

सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कल फरीदकोट अस्पताल का दौरा किया था। इस दौरान वह स्किन वार्ड में पहुंचे। वहां गद्दे फटे और जले हुए थे।
यह देख मंत्री जौड़ामाजरा तैश में आ गए। उन्होंने इस पर अफसरों से जवाबतलबी की जगह वाइस चांसलर को उसमें लेटने को कहा।
वाइस चांसलर थोड़े हिचकिचा रहे थे तो मंत्री ने खुद हाथ से पकड़कर उन्हें लेटने को कहा। उस वक्त पूरा स्टाफ और मीडिया वहां मौजूद थी। इसके बाद इसका वीडियो वायरल हो गया।

विवाद में फंसने वाले दूसरे सेहत मंत्री

आम आदमी पार्टी सरकार के विवाद में फंसने वाले चेतन सिंह जौड़ामाजरा दूसरे मंत्री हैं। पहले सेहत मंत्री डॉ. विजय सिंगला करप्शन केस में फंसे थे।
उन्हें सीएम भगवंत मान ने बर्खास्त किया था। इस वक्त वह जमानत पर हैं। अब जौड़ामाजरा भी विवाद में फंस गए हैं।
मेडिकल बिरदारी उनका पूरा विरोध कर रही है। उनका कहना है कि मंत्री व्यवस्था सुधारने की बात करे लेकिन इस तरह सेहत अफसरों का अपमान न करे।

IMA ने मीटिंग बुलाई

वाइस चांसलर के अपमान के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मीटिंग बुला ली है।
पंजाब में पैदा हुए हालात के बाद स्टेट यूनिट ही नहीं बल्कि नेशनल स्तर पर भी IMA की मीटिंग बुलाकर इस पर चर्चा की जाएगी।

 

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14